फेसबुक क्या है, facebook को किसने बनाया और facebook के फायदे
आज सोशल मीडिया का युग है और सोशल मीडिया के इस दौर में सायद ही कोई ऐसे जिसनें Facebook का नाम न सुना हो।
अगर आपको भी facebook क्या है, facebook का इतिहास क्या है के बारे में कम जानकारी है तो आपको इस आर्टिकल में facebook की पूरी जानकारी हिंदी में मिल जाएगा। What is Facebook in Hindi
जो लोग स्मार्टफोन का उपयोग करते हैं, उनमें से अधिकतर लोग फेसबुक यूजर्स है। इसके अलावा फेसबुक फीचर फोन एवं कीपैड मोबाइल मैं भी चलाया जा सकता है जिसके कारण फेसबुक की यूजर्स पूरे दुनिया भर में बहुत ज्यादा है।
अगर देखा जाए तो लोगों में फेसबुक का क्रेज इतना है कि 14-15 साल के बच्चे से लेकर बड़े बुजुर्गों तक के facebook पर एक अकाउंट होते हैं और facebook चलाते हैं।
What is facebook in hindi
Facebook एक बहुत ही लोकप्रिय सोशल मीडिया साइड जिसकी माध्यम से कोई भी अपने मित्रों, परिवार के अन्य सदस्यों या परिचित के साथ ऑनलाइन जुड़ सकता है।
फेसबुक का उपयोग करना बिल्कुल फ्री है और कोई भी व्यक्ति जिसकी उम्र 13 साल से अधिक हैं, में फेसबुक में अपना अकाउंट बना कर चला सकता है।
फेसबुक दुनिया भर की 110 भाषाओं में उपलब्ध है जिससे यह समझा जा सकता है कि इस सोशल नेटवर्किंग साइट की लोकप्रियता कितनी ज्यादा है। फेसबुक एक अमेरीकन वेबसाइट है और इसे 4 फरवरी 2004 को लांच किया गया था। पहले इसका नाम The facebook था लेकिन बाद में इसे बदलकर facebook कर दिया गया।
फेसबुक के फीचर्स
1. फेसबुक अकाउंट प्रोफाइल
Facebook का उपयोग करने के लिए फेसबुक का अकाउंट बनाना जरूरी है। आपके फेसबुक अकाउंट को ही फेसबुक प्रोफाइल कहते हैं। अकाउंट में आपका नाम होता है और आप की विशेष जानकारी रहता है। मित्र बनाने के लिए किसी भी व्यक्ति को सामने वाले को एक फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजनी होती है। अगर वो रिक्वेस्ट स्वीकार कर लेता है तो दोनों facebook पर मित्र बन जाएंगे।
2. फेसबुक मैसेंजर
फेसबुक का एक मैसेजिंग ऐप है। इसमें आप अपने किसी फेसबुक दोस्त के साथ फोटोस वीडियोस या बातों को व्यक्तिगत तौर पर शेयर कर सकते हैं। अगर आप स्मार्टफोन में फेसबुक ऐप का प्रयोग कर फेसबुक चलाते हैं तो फेसबुक मैसेंजर का उपयोग करने के लिए मेसेंजर ऐप को अलग से डाउनलोड करना होगा। यह मैसेंजर ऐप फेसबुक खाते से कनेक्ट होती है। इसके लिए कोई अलग अकाउंट नहीं बनाना पड़ता है।
3. फेसबुक पेज
अगर आप कोई बिजनेस करते हैं या कोई छोटा- मोटे कंपनी चलाते हैं तो फेसबुक पेज आपको लोगों से जोड़ने में मदद करता है।
फेसबुक अकाउंट पर अधिकतम 5000 दोस्त बना सकते हैं जबकि पेज में जितने चाहे उतने लोगों को ऐड कर सकते हैं।
4. फेसबुक ग्रुप
Facebook पेज की तरह है लेकिन इससे काफी अलग है क्योंकि इसमें जितने भी सदस्य जुड़े हुए होंगे, वो पोस्ट कर सकेंगे जबकि फेसबुक पेज में ऐसा नहीं है। फेसबुक ग्रुप पब्लिक क्या प्राइवेट होते हैं। पब्लिक ग्रुप को कोई भी फेसबुक यूजर ज्वाइन कर सकते हैं वही प्राइवेट ग्रुप में केवल इनवाइट के द्वारा जुड़ा जा सकता है।
फेसबुक के फायदे
आजकल पूरा दुनिया डिजिटल हो गई है और हर कोई फेसबुक चलाता है तो इसके बहुत सारे फायदे हैं जिनके बारे में आपको जानना बहुत जरूरी है।
1. फेसबुक दुनिया की सबसे बड़ा सोशल मीडिया साइट है।
2. अगर आप चाहे तो अपने फोटोज वीडियो को फेसबुक पर तो कर सकते हैं।
3. फेसबुक पर हजारों तरह के ग्रुप और पेज है। जिस से जुड़कर आप हर प्रकार की जानकारी पर सकते हैं
4. फेसबुक से पैसे भी कमाए जा सकते हैं। इसके लिए facebook पेज बनवाकर उस पर ओरिजिनल कंटेंट डालना होता है।
5. फेसबुक मैसेंजर से आप दोस्तों के साथ वॉइस कॉल वीडियो कॉल भी कर सकते हैं।
6. फेसबुक मनोरंजन के लिए भी एक बड़ा स्रोत है।
फेसबुक उपयोग करने के नुकसान
फेसबुक के भी बहुत सारे फायदे होने के साथ-साथ कुछ नुकसान भी है।
1. कई बार फेक न्यूज़ फैलाने,धर्म से जुड़ी पोस्ट के कारण दंगे फसाद तक हो जाते हैं।
2. प्राइवेसी का,यह फेसबुक का यूज़ करने का सबसे बड़ा नुकसान है क्योंकि फेसबुक के पास आपकी हर एक्टिविटी का पता होता है कि आप क्या करते हैं, फोन में क्या सर्च करते हैं, आपको कौन से चीज पसंद नापसंद है। हालाकि सेटिंग में प्राइवेसी सेटिंग को बदला जा सकता है।
3. फेक न्यूज का, फेसबुक पूरी दुनिया का सबसे बड़ा सोशल मीडिया साइट है तो कई लोगों इसको फेंक न्यूज़ फैलाने के लिए उपयोग करते हैं। इससे आपको किसी के बारे में गलत इंफॉर्मेशन मिल सकती है।
Facebook पैसे कैसे कमाता पर है
Facebook के पैसे कमाने का मुख्य स्रोत एडवर्टाइजमेंट है ।
अगर आप facebook यूज़र है तो आपने अपनी facebook में विभिन्न प्रकार के एडवर्टाइजमेंट देखते हैं। यह Ads किसी भी कंपनी के हो सकते है क्योंकि कंपनियों अपने प्रोडक्ट्स का प्रचार करने, कंटेंट प्रमोशन के लिए facebook पर Ads चलाती है। उन सभी Ads को चलाने के लिए facebook को पैसा मिलता है
Facebook कितना बड़ा कंपनी हैं
अगर यूजर्स के हिसाब से देखा जाए तो पूरे दुनिया में facebook की सबसे ज्यादा उपयोग की जाने वाले सोशल मीडिया साइट है।
Facebook ने इसके अलावा whatsapp और इंस्टाग्राम को भी खरीदा हुआ है जिसे आप अंदाजा लगा सकते हैं कि यह कितने बड़ी कंपनी है।
निष्कर्ष
facebook एक सोशल मीडिया साइट है जिस पर हम अपना अकाउंट बना कर एक दूसरे से ऑनलाइन जुड़ सकते हैं।
इस प्रकार आपने जाना facebook क्या है और इसके इतिहास के बारे में अगर आपको लेख पसंद आया हैं तो इसे आप अपने Twitter WhatsApp पर शेयर कर सकते हैं।
2 Comments
Nice sir ji
ReplyDeleteSupar
ReplyDelete